- शुकराने के लिए भंडारे का आयोजन, मेयर-नगरायुक्त ने लिया भाग
गाजियाबाद। कहते हैं प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। जी हां दशमेश वाटिका के लिए प्रयासरत सिक्ख समाज की मेहनत रंग लाई और नगर निगम द्वारा इन्दिरा प्रियदर्शनी पार्क के सामने दशमेश वाटिका के रखरखाव की जिम्मेदारी गुरुद्धारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया को दी गई है। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहिबाबाद व गाजियाबाद के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से सिक्ख संगत को साथ लिया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया के प्रधान इन्द्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि दशमेश वाटिका के लिए जिन-जिन लोगों ने सहयोग दिया उन सभी को साथ लेकर दशमेश वाटिका का रखरखाव किया जाएगा। नगर निगम ने इस आशा और उम्मीद के साथ नगर निगम के द्वारा सिंह सभा को दशमेश वाटिका सौंपी है कि पूरा समाज मिलकर एक टीम बनाकर इसको एक सुंदर रूप दिया जाएगा जो बाहर से भी लोग आकर इसको देखें। इसको पूर्ण करते हुए 31 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है।
इसी उपलक्ष्य में दशमेश वाटिका पहुंचकर महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बाबाजी के शुकराने के लिए बनाए गए भंडारे को अपने हाथ से चालू कराकर शुभ काम की शुरूआत की। कार्यक्रम में 31 लोगों की जो टीम बनाई गई है साथ में अन्य सम्मानित लोग जिनकी संघर्ष में भागीदारी रही उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व पार्षद लवली कौर, सरदार हरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रम्मी प्रधान, जगमोहन सिंह प्रधान, मंजीत सिंह सेठी, रविंद्र सिंह, सग्गू प्रधान, प्रधान रविंद्र सिंह जॉली, प्रधान हरप्रीत सिंह जग्गी, हरदीप सिंह प्रधान, जसवीर सिंह बत्रा, जितेंद्र सिंह ओबरॉय, शरणजीत सिंह, आनंद, तेजेंद्र सिंह प्रधान, निक्कू सिंह सग्गू, मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।