
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सपा के कद्दावर नेता आजम खान सैफई पहुंचे। आजम खान हार्टअटैक के चलते अस्पताल में भर्ती थे, जैसे ही उन्हें नेता जी के निधन की खबर लगी तो वे सैफई के लिए रवाना हो गए। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान को सहारा देते हुए नेता जी के अंतिम दर्शन कराए।