हापुड़। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के साथ जनपद में सभी चारों ब्लॉकों में बृहस्पतिवार को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। तीन वर्ष पूर्व 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी। इस उपलक्ष्य में योजना के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर जहां आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, वहीं कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. केपी सिंह, एसीएमओ (आरसीएच) डा. प्रवीण शर्मा, आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मारूफ चौधरी और शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी कंचन दोहरे आदि मौजूद रहीं।