लेटेस्टशहरस्वास्थ्य

स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

गाजियाबाद। ब्यूटीफुल टूमारो ट्रस्ट (एक सुखद कल का एहसास) ने स्तन कैंसर माह के अवसर पर उसकी जागरूकता के लिए आनलाइन एक कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम गाजियाबाद आॅब्स्ट्रेटिक्स व गायनिकॉलोजिस्ट एसोसिएशन एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के साथ मिल कर आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में डा. एस शान्ताकुमारी मुख्य अतिथि थीं, जो भारतीय स्तर पर गायनिकॉलोजिस्ट एसोसिएशन की फेडरेशन की अध्यक्ष हैं। इनके अतिरिक्त, डा. अर्चना वर्मा जो फैडरेशन की उत्तरी शाखा की उपाध्यक्षा हैं और अशोक अग्रवाल, जो रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हैं, सम्मानीय अतिथि थे। कार्याक्रम को शुरू करते हुए डा. मधु गुप्ता, जो ट्रस्ट की मुखिया हैं, ने संक्षिप्त में बताया कि उन्होंने इसकी कल्पना कैसे की और कैसे, कुछ समरुचि डॉक्टर्स और गृहणियों के साथ मिलकर, इसे बनाया तथा यहां तक के सफर में क्या कुछ कार्य किया। 
डा. शांता कुमारी ने और डा. अर्चना वर्मा ने इस ट्रस्ट के कार्यों को सराहा और और अधिक समाज सेवा के कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।  अशोक अग्रवाल ने भी इस ट्रस्ट के साथ किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा की रोटरी 3012 के साथ किया गया सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए स्कूली लड़कियों के टीकाकरण समझौता जल्द से जल्द पूरा किये जाने के लिए संकल्पित है।
मैक्स कैंसर इंस्टीट्यूट आॅफ कैंसर केयर की डा. गीता जो ब्रैस्ट कैंसर सर्जरी की वरिष्ठ डायरेक्टर हैं, ने बताया कि इस बीमारी के लक्षण जल्दी एवं शुरू में ही कैसे पता कर सकते हैं और अपने को बचा सकते हैं। इसके बाद एक छोटा सा रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ  जिसमें इंडियन व्हीस्टलर्स एसोसिएशन  के कलाकारों ने सीटी द्वारा गानों की धुन निकाली और श्रोताओं को मुग्ध किया। इस कार्यक्रम का संचालन डा. स्मिता गोयल एवं ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टीज शशि गोयल, डा. मनीषा अग्रवाल, डा. रेखा लोइवाल और डा. अरुणा दासने बखूबी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button