गाजियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत (नालसा/सालसा ) द्वारा आयोजित अभियान के तहत आज महात्मा गांधी जयंती की 152वी जयंती के उपलक्ष्य पर जनपद में जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजितकिए गए। नालसा/सालसा द्वारा नगर पालिका बालिका इन्टर कालेज चन्द्रपुरी में एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। केमकुस ला कालेज में अभियान का उद्घाटन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमके अन्तर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक (नालसा/ सालसा) द्वारा आयोजित अभियान के तहत महात्मा गांधी जयंती की 152वी जयंती के अवसर पर जनपद न्?यायाधीश/अघ्?यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले नगर पालिका बालिका इन्टर कालेज चन्द्रपुरी गाजियाबाद में एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद कमल सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रभात फेरी का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, सह विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्याम सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. हेमलता, एनसीसी आफिसर पूरन सिंह आदि उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का आरम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम अरविन्द कुमार यादव, समन्वय एवं पर्यवेक्षण समीति की ओर से नोडल अधिकारी रीता सिंह, लघुवाद न्यायाधीश सीमा सिंह, अपर सिविल जज (जू. डिवि.) कु. रितु लोहा, अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार एवं समस्त पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे। इसके साथ ही केमकुस ला कालेज बी ब्लाँक संजय नगर गाजियाबाद में उक्त अभियान का उद्घाटन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आरम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम अरविन्द कुमार यादव, समन्वय एवं पर्यवेक्षण समीति की ओर से नोडल अधिकारी रीता सिंह, सीबीआई जज रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, बार एसोसिएसन के अध्यक्ष मुनीश त्यागी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप चौधरी, लघुवाद न्यायाधीश सीमा सिंह, अपर सिविल जज (जू. डिवि.) कु. रितु लोहा एवं समस्त पैनल अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।