शहर

हिन्ट रेडियो व टीबी विभाग का जागरुकता कार्यक्रम लाया रंग, 24 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त, प्रधानों को किया गया सम्मानित

Awareness program of Hint Radio and TB department brought results, 24 Gram Panchayats became TB free, Pradhans were honored

गाजियाबाद। सेहत सही लाभ कई। स्मार्ट के सौजन्य से सामुदायिक रेडियो स्टेशनों द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर सौ दिनी जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके तहत गाजियाबाद में हिन्ट रेडियो द्वारा जिला क्षय रोग नियंत्रण विभाग के साथ मिलकर चलाए गए जागरुकता अभियान के सुखद परिणाम सामने आए हैं। टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत गाजियाबाद की 24 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इन ग्राम पंचायत के प्रधानों के सम्मान में विकास भवन के सभागार में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया। टीबी मुक्त 24 ग्राम पंचायतों में अधिकांशत: मुरादनगर विकास खंड क्षेत्र की हैं। मुरादनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत डिडौली, बहादुरपुर, बंदीपुर, फिरोजपुर, ग्यासपुर, मतौर, ढिंढार, कुम्हैड़ा, शहजादपुर, सुराना, मकरेड़ा, दौसा, काजमपुर, चित्तोड़ा, नूरपुर, असदपुर नागल, लोनी ब्लॉक मेवला भट्टी, मुर्तजाबाद भूपखेड़ी, भनेड़ा खुर्द, मेहमदपुर खुर्द, भोजपुर ब्लॉक के याकूतपुर मावी, रजापुर ब्लॉक के भिक्कनपुर, शमशेर, मथुरापुर के ग्राम प्रधानों के अलावा सम्मान समारोह में रेडक्रास सोसायटी के सभापति सुभाष गुप्ता, रोटरी क्लब के सुरेन्द्र शर्मा व गर्वनर आदि पदाधिकारियों, यशोदा अस्पताल से राहुल, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा टीबी मुक्त गाजियाबाद अभियान में दिये गये सहयोग के लिए उन्हें प्रशस्ती पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। सीडीओ अभिनव गोपाल ने ग्राम प्रधानों को बधाई दी और उनसे आह्वान किया कि लगातार तीन साल तक टीबी मुक्त ग्राम पंचायत होने पर उन्हें गोल्डन कार्ड भारत सरकार की ओर से दिया जाता है। इसलिए सभी ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में विशेष जागरुकता अभियान चलाते रहे। इस मौके पर साथी फाउंडेशन की काजल छिब्बर, विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सलेख भइया, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी अनिल कुमार यादव, संजय कुमार यादव, दीपाली गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button