गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में छटवे बोल न्यूज हाइब्रिड अवार्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस एवं बोल न्यूज के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह एवं अमित आर. अग्रवाल (फाउंडर पॉपकॉर्न फ्लिक्स एवं बोल न्यूज हाइब्रिड अवार्ड फेस्टिवल ) द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया ।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश विदेश से फिल्म, चिकित्सा एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके कार्य की सराहना के लिए सम्मानित करना है। आज के इस कार्यक्रम में डॉ. स्वरूपता मित्रा (सीनियर कंसलटेंट आरजीसीआईआरसी, नई दिल्ली ), रेखा वोहरा (कॉमिक हीलर होलिस्टिक ग्रूमर ), अमित गुप्ता , इति गुप्ता (फाउंडर एंड डायरेक्टर जेम माइंस ), डॉ. के. के. खन्ना (मेडिकल एक्सपर्ट ) एवं डॉ. गीतांजलि कुमार (साइक्लोजिस्ट स्पीकर) को उनके क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस की जर्नलिज्म की फैकल्टी अनुराग सिंह एवं पूनम कुमारी को बेस्ट फैकल्टी अवार्ड एवं जर्नलिज्म के छात्र शुभ दीक्षित को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी के द्वारा इम्पोर्टेंस आफ मेन्टल हेल्थ इन लाइफ टॉपिक पर अपने अपने विचार प्रकट किये गए। जिसमें मेन्टल हेल्थ से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों को साझा किया गया । कार्यक्रम के दौरान एक मल्टी अवार्ड विजेता इटालियन फिल्म को भी उपस्थित जनों को दिखाया गया। कार्यक्रम का समापन प्रो. संध्या शर्मा द्वारा उपस्थित जनों का धन्यवाद कर किया गया।