
गाजियाबाद। 16 जनवरी से विवाह के शुभ मूहुर्त शुरू होने जा रहे हैं। मार्च तक शादियों की धूम रहेगी। इन शुभ मूहुर्त में विवाह कराने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन मांगे हैं ताकि शुभ मुहूर्त पर गरीब
परिवारों की बेटियों का विवाह कराया जा सके। जनवरी माह में विवाह के 10, फरवरी में 14 और मार्च में पांच शुभ मुहूर्त हैं। जिले को वर्ष 2024-25 में सामुहिक विवाह के तहत 1434 विवाह कराने का लक्ष्य शासन स्तर से दिया गया है। इस योजना में दो लाख रुपए वार्षिक आय सीमा वाले परिवार की बेटी की शादी कराई जाती है जिसके लिए विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी वेदप्रकाश मिश्र ने बताया कि आवेदक जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से या स्वंय से आवेदन कर सकते हैं। इसमें विवाह के लिए उपहार सामग्री, विवाह के उपरांत 35 हजार रुपए पुत्री के बैंक खाते में जारी किए जाते हैं। ऐसे में आगामी डेढ़ महीने में विवाह के मुहूर्त हैं, इन मुहूर्त में जो अपनी बेटी की शादी सामूहिक विवाह योजना के तहत कराना चाहते हों, वह आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।