नई दिल्ली, हिंट समाचार। राजस्थान के जोधपुर एम्स में भर्ती आसाराम बापू की तबीयत बिगड़ती जा रही है। यूरिन एंफेक्शन बढ़ने के साथ अब उसके ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव आ रहा है। यूरिन पास होने में दिक्कत होने के साथ ही उन्हें काफी कमजोरी भी महसूस हो रही है। जानकारी हो की पिछले कुछ दिनों से आसाराम की तबीयत बिगड़ती जा रही है। यूरिन एंफेक्शन बढ़ने के साथ अब उसके ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव आ रहा है। वहीं, एम्स परिसर के बाहर अलग-अलग समूह में उसके समर्थक एकत्र होना शुरू हो गए हैं। वे आसाराम के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। मालूम हो कि जांच कराने व दवा लेने से बार-बार मना करने वाला आसाराम अब डॉक्टरों को कुछ हद तक सहयोग भी कर रहें हैं।
दो दिन पूर्व जोधपुर जेल में तबीयत खराब होने पर आसाराम को एम्स में भर्ती कराया गया था। आसाराम का इलाज कर रहे डॉक्टरों कहना है कि उसका यूरिन इंफेक्शन काफी बढ़ गया है। आसाराम को प्रोस्टेट की समस्या काफी समय से है। इंफेक्शन बढ़ने से शरीर के अन्य तंत्र भी प्रभावित हुए है। मालूम हो कि सबसे बड़ी दिक्कत आसाराम के असहयोगी रवैये को लेकर आ रही है। वह बार-बार दवा लेने व जांच कराने से मना कर रहे हैं। काफी कमजोरी महसूस कर रहे आसाराम अब डॉक्टरों को सहयोग कर रहे हैं। कमजोरी के बाद सुबह से उसने एक बार भी दवा लेने के लिए ना-नुकर नहीं की। हालांकि वीरवार को उसका ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव बाद सुबह फिर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया।
बीते दिन भी कई समर्थक आसाराम से मिलकर आए थे। शुक्रवार को भी एम्स के बाहर उसके समर्थक देखे गए, जो पुलिस से बचते दिखे। सभी आसाराम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। आसाराम की बीमारी की जानकारी मिलने के बाद अब उनके समर्थक भी जोधपुर में जुटने लगे हैं, वे एम्स परिसर के आसपास घूमते नजर आ जाते हैं। पुलिस से बचने के लिए वे सामने की गलियों में अलग-अलग होकर खड़े हैं। कुछ लोग बारी-बारी से अंदर जा रहे हैं। कुछ सेवादार आसाराम से मिलकर भी आए हैं, जो कि साथी लोगों को उनके स्वास्थ के बारे में अपडेट भी कर रहे हैं।