नई दिल्ली। बालीवुड स्टार शाहरुख के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। आर्यन खान को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट में आर्यन की सुनवाई हुई। आर्यन खान को एनसीबी रिमांड पर लेना चाहती थी। एनसीबी की दलील थी कि मामले की छानबीन चल रही है। इसके चलते आर्यन खान समेत अन्य लोगों का हिरासत में होना आवश्यक है जबकि आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे की दलील थी कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने तक उनके मुवक्किल को हिरासत में रखा नहीं जा सकता। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आर्यन खान समेत अन्य 7 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई और उन्हें जेल में ही रहना होगा। गौरतलब है कि आर्यन खान व अन्य को क्रूज में पार्टी के दौरान पकड़ा गया था।