गाजियाबाद। शासन की मंशानुसार सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के अंतर्गत डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कम्यूनिटी सेंटर नेहरू नगर परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार डा. जनरल वीके सिंह एवं प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप के द्वारा 146 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरित किए गए जिसमें 140 ट्राईसाईकिल, 3 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 3 दिव्यांगजनों को सेंसर स्टिक वितरित किए गए। इसके साथ ही 10 दिव्यांगजनों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं 10 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत लाभ पहुंचाया गया। सांसद वीके सिंह एवं मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि आज सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कृत्रिम अंग सहायक उपकरण बांटे गए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को जो आज ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर एवं अन्य उपकरण वितरित किए गए उनसे दिव्यांगजनों कि रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने दिव्यांगजनों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह स्वस्थ रहें और उनका और अच्छे से भरण-पोषण हो एवं सशक्त बने। इसके साथ ही समाज के अच्छे नागरिक बने जिससे कि समाज में उनका योगदान हो। इस दौरान नरेंद्र कश्यप ने बताया कि शासन की मंशानुसार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों उनकी सहूलियत के लिए सुविधा उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। जिसके माध्यम से खासतौर से कृत्रिम अंग किट, ट्राईसाइकिल आदि को सम्मिलित किया गया। सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर आशा शर्मा, विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।