राज्यलेटेस्ट

गाजियाबाद में लूट की एक और बड़ी वारदात, पीएनबी में घुसकर बदमाशों ने 12 लाख की नकदी लूटी

गाजियाबाद। जिले में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी 25 लाख की लूट का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक के अंदर घुसकर कैशियर से 12 लाख रुपए लूट लिए। लूटपाट करने के बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। बाइक पर आए बदमाशों सीसीटीवी में कैद हुए हैं। लूट की इस बड़ी वारदात होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार नंदग्राम के नदंग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर सिहानी में पीएनबी की बैंक शाखा है। दोपहर लगभग दो बजे के करीब बदमाशों ने बैंक में धावा बोल दिया। हथियारों के बल पर बदमाशों ने बैंक के कैशियर के कैबिन से लगभग 12 लाख की नकदी लूट ली। बैंक में मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के बल पर भयभीत कर बदमाश लूटी गई रकम लेकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है। वारदात के वक्त बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं था।
नूरनगर में तीन मंजिला एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में पीएनबी की ब्रांच है। वारदात के समय बैंक में सिर्फ तीन बैंककर्मी थे, क्योंकि लंच टाइम था। दोपहर करीब दो बजे दो बाइक पर 4 बदमाश बैंक पहुंचे थे। बदमाश बैंक में घुस आए। उस वक्त कैशियर अपना केबिन छोड़कर दूसरी तरफ गए हुए थे। सारा कैश काउंटर पर ही बैग में रखा था। बदमाश अंदर आए और उन्होंने कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी। एकाएक हुई इस घटना से कर्मचारी डर गए। बैंक कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर काउंटर से सारा कैश समेट लिया। इसके बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। बदमाश के जाने के बाद कर्मचारियों ने शोर मचाया और पुलिस को जानकारी दी। जब तक आसपास के लोग पहुंचे तब तक बदमाश भाग चुके थे। सीसीटीवी में बदमाश दिखे, पहचान न हो सके, इसलिए नकाब और हेलमेट पहने थे
पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी। बाइक पर 4 बदमाश आए। पहचान छिपाने के लिए हेलमेट और नकाब से मुंह ढके हुए थे। हालांकि, अभी बदमाशों की कुल संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है। बैंक में लूट की खबर मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शहर के सभी प्रमुख रास्तों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। भागे।
बता दें कि एक सप्ताह के भीतर लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 25 लाख की लूट के मामले में सीएम योगी ने एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया था। एसएसपी के सस्पेंड होने के बाद भी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button