देहरादून। यहां गुजराड़ा गांव में चल रहे नवजन चेतना केन्द्र परिसर में बच्चों के निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए सोमवार को कंप्यूटर की एक खेप गाजियाबाद से देहरादून केन्द्र परिसर में पहुंची। ये कंप्यूटर एकेजी इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक विनय गर्ग के माध्यम से प्राप्त हुए। नवजन चेतना केन्द्र में अब कंप्यूटरों की संख्या बढ़ने से यहां कंप्यूटर सीखने आ रहे गांव के बच्चों को काफी सुविधा होगी और उन्हें पूर्व की तरह अपनी पारी आने की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। नवजन चेतना के मुख्य संचालक कमल सेखरी ने कंप्यूटर दिए जाने पर श्री विनय गर्ग का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि इस तरह के सहयोग मिलते रहने से नवजन चेतना केन्द्र में चलाए जा रहे निशुल्क पठन-पाठन कार्यक्रम को प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके पर केन्द्र की विशेष सहयोगी रचना बहल, कंप्यूटर प्रशिक्षिका आंचल मंगई और विशेष सहयोगी रमेश पेटवाल सहित पत्रकार महमूद अली भी उपस्थित रहे।