नई दिल्ली। देशभर के लोगों को एक और महंगाई का झटका लगा है। प्रसिद्ध दूध कंपनी अमूल ने दो रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें कल से यानी मंगलवार से लागू हो जाएंगी।
बता दें कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही है, इसी बीच अमूल दूग्ध कंपनी ने रेट बढ़ा दिए हैं।
कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद अब एक मार्च से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजार में अमूल गोल्ड की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर और अमूल शक्ति का दाम 56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। गौरतलब है कि करीब सात महीने पहले ही अमूल दूध के दामों में बदलाव किया गया था। अब फिर से कंपनी की ओर से ग्राहकों पर बोझ बढ़ाया गया है। कंपनी की ओर से इस संबंध में कहा गया है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हो रही है। दूध के दाम बढ़ने से दूध से बनने वाले उत्पाद भी महंगे हो जाएंगे।