- हेड टीचर सुश्री सुसन होम्स को किया गया सम्मानित
गाजियाबाद। ग्रेट प्लेस टू वर्क ने मध्यम आकार के नियोक्ताओं में नेहरु वर्ल्ड स्कूल की लीडरशिप को सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए हेड टीचर सुश्री सुसन होम्स को सम्मानित किया है। इस पुरस्कार ने कोविड-19 आपदा के समय में स्कूल की सामान्य कार्यप्रणाली, विस्तृत योजनाओं, सतत विकास व मूल्यपरकता के साथ सभी आयु वर्गो में गुणवत्तापरक शिक्षा, अभिभावकों के साथ द्विपक्षीय संवाद, तकनीकी सहायता, खुले हृदय से स्कूल कर्मचारियों व उनके परिवारों की सहायता, विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन करके शिक्षा के स्तर को ऊंचा रखने की भावना को मान्यता दी।
लीड़रशिप टीम की उसके कर्मचारियों द्वारा प्रशंसा की गई कि उन्होंने काम करने के नए तरीकों को प्रभावी ढंग से अनुकूलित करने के लिए आवश्यक कौशल सीखने के लिए नियमित अवसर प्रदान किए। हेड टीचर सुश्री सुसनहोम्स ने नेहरु वर्ल्ड स्कूल समुदाय के सभी सदस्यों को उनके निरंतर समर्थन और सहयोग के साथ-साथ महामारी के दौरान उनके लचीलेपन, दृढ़ संकल्प के लिए पहचाना और उनकी सराहना की।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डा. अरुणाभ सिंह ने कहा कि नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद का सौभाग्य है कि हेड टीचर के रुप में सुश्रीसुसनहोम्स उनके साथ हैं। वह अपने से ज्यादा अपनी टीम के विषय में सोचती हैं। वह स्टाफ व छात्रों की रोल मॉडल हैं।