गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में 2023-24 सत्र के वार्षिक खेलों का समापन समारोह आयोजित किया गया। इसी के साथ सत्र की खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मार्च पास्ट व बैगपाइपर बैंड की मनमोहक धुनों की मंत्रगुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतति से हुआ। तत्पश्चात योगा, स्केटिंग, पी0टी0, स्किपिंग, पिरामिड़ तथा ड्रिल्स प्रतियोगिता का अत्यंत ही आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने एकाग्रता, संतुलन व गति पर नियंत्रण का बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए करतब दिखाए और अपनी क्षमताओं व कौशल का प्रदर्शन किया। तीरंदाजी के प्रतिभागियों ने अपने कोशल से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजय छात्र-छात्राओं को अतिथि रोटरी क्लब के पूर्वाध्यक्ष (2021-22) श्री राजकुमार शर्मा जी के साथ विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन तथा डायरेक्टर डेवलेपमेंट नमन जैन ने पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सभी खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सत्यम आउस को ट्राफी प्रदान की गई। सीनियर वर्ग में आदित्य यादव को स्पोर्टस बॉय तथा दिशिता तोमर को स्पोर्टस गर्ल तथा जूनियर वर्ग में सार्थक गर्ग को स्पोर्टस बॉय एवं आदर्शिनी शर्मा को स्पोर्टस गर्ल चुना गया तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए। अंत में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के चेयरमैन, डॉ0 सुभाष जैन ने कहा कि खेलकूद जीवन का आवश्यक अंग है, जो शारीरिक व मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृति जागृत होती है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। अतिथि श्री राजकुमार शर्मा जी ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की कामना देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का हिस्सा बनना ही स्वंय में एक उपलब्धि है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए प्रतिदिन एक घंटा खेल का अभ्यास जरूरी है, खेल के मैदान से ही जीत का जज्बा बनता है जो देश के विकास में सहायक होता है। इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या डॉ. मंगला वैद, स्कूल मैंनेजर प्रणव जैन एवं शिक्षक उपस्थित थे।