- विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्लेयर्स को किया सम्मानित किया
गाजियाबाद। इन्दिरपुरम स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, शिक्षाविद राम दुलार यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक, शिक्षाविद, समाजसेवी जितेन्द्र गौड़ ने की। संचालन मोहसिन राणा ने व आयोजन अभिषेक ने किया। नीलम त्यागी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया तथा उन्होंने उन्हें और भी अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल रही। सभी ने मोहसिन राणा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए इसी तरह बच्चों में खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने तथा सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने व प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि बच्चों में खेल भावना, लगन, कठिन परिश्रम उन्हें जीवन में सफलता के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से सबल बनाता है, भाईचारा, समता, प्रेम और समानता का भाव पैदा करती है, आज देश समाज में 21वीं सदी में भी हम नफरत और असहिष्णुता के शिकार हैं। खेलों में भाग लें, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर प्रेम और सहयोग का वातावरण बनाएं, हम देश, समाज में ऊंचनीच, जाति-धर्म की दीवार को तोड़ मानवता को स्थापित कर सकते हैं। पाखण्ड और रूढ़िवाद को जड़-मूल नष्ट कर समरस समाज बना सकते हैं, छात्र, नवजवान शिक्षा और खेल के माध्यम से देश को मजबूत बनाने में महत्पूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हम खेल में पुरस्कार प्राप्त नवजवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
समाज सेवी शिक्षाविद जितेन्द्र गौड़ ने कहा कि खेलों के साथ-साथ हमें बच्चों में संस्कार और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, उन्होंने अविभावकों और बच्चों को इस समारोह में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया। मोहसिन राणा और अभिषेक को सफल कार्यक्रम करने पर बधाई दी। स्काटिंग एकेडमी वार्षिक पुरस्कार समारोह, 36वीं नेशनल गेम्स में चयनित प्लेयर्स प्रमुख रहे, तेजाल, अनीश, विशाल, लवयांस, उत्तर प्रदेश, राज्य विजेता मन्या, अनुष्का, राहुल, रोहित, उज्जवल, तरिशा, वीरपुरी, कनक, अनिशा, ग्रन्थ, समीक्षा, ओवियन, कृष, सिया, शौकीन, मोनू, कोच मोहसिन कुरैशी, पुरस्कार और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।