लेटेस्टशहरशिक्षा

डीपीएस एचआरआईटी कैंपस में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

गाजियाबाद। डीपीएस एचआरआईटी कैंपस में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्यसभा सांसद एवं एचआरआईटी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, उपचेयरमैन दीपांजलि अग्रवाल, अंजुल अग्रवाल , मैनेजिंग डायरेक्टर वैशाली अग्रवाल, प्रधानाचार्या नंदिनी शेखर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया एवं पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सांसद प्रतिनिधि गुलशन भांबरी, अजय पाल प्रमुख , रॉबिन तोमर, सुनील निराला पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री , देवेन्द्र हितकारी जी सांसद प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की वार्षिक पुस्तिका ड्रीम वीवर का विमोचन ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर एवं राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, उपचेयरमैन अंजुल अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर वैशाली अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या नंदिनी शेखर एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही उनके द्वारा विद्यालय के योग्य छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
आदित्योत्सव के अंतर्गत आदित्य के जन्म, सूर्य विवाह से लेकर आधुनिक समय में पर्यावरण की स्थिति बदलती भौगोलिक परिस्थितियों, पर्यावरण पर होने वाले प्रभावों का सुंदर मंचन नृत्य नाटिका एवं गीतों के माध्यम से किया गया । विष्णु के दशावतारों का मंचन, छात्रों के पुरातन से आधुनिकता की ओर बढ़ते कदम , सूर्य नमस्कार, प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव से होने वाले दुष्परिणाम, जी-20 सम्मेलन, एसडीजी गोल , वैज्ञानिकों द्वारा चंद्रयान मिशन की सफलता और आदित्य की ओर बढ़ते कदमों का संदेश देते हुए गीतों ने कार्यक्रम की सुंदरता और बढ़ा दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सोमेंद्र तोमर ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी भारत को विश्व गुरु के पथ पर लेकर जाएगी। सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया । उन्होंने अभिभावकों को छात्रों को दिए गए कार्यों में मदद करने एवं उनकी शिक्षा में योगदान की भूरी- भूरी प्रशंसा की। प्रधानाचार्या ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को धन्यवाद के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button