लेटेस्टशहर

…और जब उद्यमी ने बेड़ी पहनकर मंत्री के सामने किया प्रदर्शन

...and when the entrepreneur protested in front of the minister wearing shackles

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री एवं गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण के सामने एक आयोजित कार्यक्रम में बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के एक उद्यमी ने अपने गले में जंजीर डालकर प्रदर्शन किया। इस उद्यमी ने आयोजित सभा में भाषण देते हुए कहा कि हम उद्यमी वर्ग आज कई सरकारी नीतियों के चलते जंजीरों में जकड़े हुए हैं और स्वतंत्र रूप ना तो निर्णय ले पा रहे हैं और ना ही कोई काम कर पा रहे हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ द्वारा जनपद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण के सानिध्य में इकाई भ्रमण एवं उद्यमी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सिंटैक प्रैसीशन प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा प्रदीप सत्यार्थी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी कार्यक्रम में मौजूदगी रही। इस कार्यक्रम में उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। उद्यमियों ने कहा कि किस तरह वे जंजीरों में जकड़े हुए हैं। आजाद होते हुए भी वे परतंत्र में जी रहे हैं। उद्यमी संजीव सचदेव ने बाकायदा अपने को जंजीरों से जकड़ा हुआ था और मंत्री जी के समक्ष मंच पर माइक से अपनी और अन्य उद्यमियों की व्यथा सुनाई। हालांकि कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री को उद्यमियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़नात्मक रवैये को दर्शाना था। प्रभारी मंत्री द्वारा अधिकारियों और उद्यमियों के साथ इकाई के भ्रमण के दौरान इकाई के रख रखाव, बेहतरीन उत्पादन प्रक्रिया और उत्पाद की गुणवत्ता की प्रशंसा की गई। उद्यमी संवाद के प्रारंभ में सिंटैक प्रैसीशन प्रोडक्ट्स लिमिटेड के निदेशक सचित ढींगड़ा द्वारा मंत्री का प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों का उद्यमियों द्वारा स्वागत किया गया। उद्यमी संवाद का संचालन उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल द्वारा किया गया। उद्यमी संजीव सचदेव ने भी मंच संचालन में सहयोग किया। संवाद के दौरान उद्योग और उद्यमियों से संबंधित समस्याओं को विभिन्न उद्यमियों द्वारा उठाया गया। इन समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री द्वारा सभी समस्याओं को ध्यान से सुना गया, अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए उचित निर्देश दिए, लिखित प्रतिवेदन स्वीकार किए और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री की पारदर्शी कार्यप्रणाली, सादगी और त्वरित निर्णय लेने के स्वभाव की सभी उपस्थित व्यक्तियों ने सराहना की। कार्यक्रम में उद्यमी सर्वश्री सुशील अरोड़ा, संजीव गुप्ता, मंजीत सिंह, अनिल गुप्ता, सत्यभूषण अग्रवाल, किरण पांचाल, अजीत सिंह नंदा, जे पी कौशिक, मनोज अग्रवाल, सुनील त्यागी, विश्वेंद्र गोयल, नीरज चौधरी, सत्येंद्र गौतम, अनिल तनेजा, एवं अन्य अनेक प्रमुख उद्यमी उपस्थित रहे। उद्यमी मनोज शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button