गाजियाबाद। सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मई निर्धारित है जिसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। परीक्षा की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गयी है पर यह तय है की परीक्षा जुलाई माह के पहले या दूसरे हफ्ते में होनी है। इस टेस्ट के माध्यम से बारहवीं पास करने वाले छात्र-छात्रा सिर्फ एक ही परीक्षा देकर सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। पहले केवल 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एग्जाम को एक्सेप्ट कर रही थी पर अब यह संख्या बढ़कर करीब 78 पहुंच गयी है जिसमे सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अलावा, कई स्टेट यूनिवर्सिटीज व कई प्राइवेट संस्थान जैसे की बेनेट यूनिवर्सिटी, गलगोटियास, बीएम्एल मुंजाल, जेपी आदि भी उवएळ परीक्षा के माध्यम से आवेदन ले रहे है।
करियर काउंसलर राहुल गोयल सभी अभ्यर्थियों को एकदम आखरी समय का इंतजार ना करने की सलाह देते हुए बताते है कि जल्द से जल्द उवएळ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन बंद होने से पहले ही फॉर्म भर दें।