भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जिले का स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में

गाजियाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जिले का स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुका है। विभाग द्वारा क्विक रेस्पांस टीम तैनात की गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में राहत कार्य शुरू किया जा सके। इसके अलावा सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियों को निरस्त कर उन्हें तत्काल डयूटी पर बुलाया गया है। साथ ही जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी अस्पताल, नर्सिंग होम्स को भी अलर्ट मोड़ में रहने के दिशा निर्देश विभाग द्वारा दिए गए हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से सर्तकता बरतते हुए अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा है। दवाओं की सप्लाई चेन, अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं की उपलधता को सुनिश्चित किया जा रहा है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस सुचारू रूप से चलती रहें इसके लिए सभी एंबुलेंस कर्मियों को वाहनों को पूरी तरह से फिट रखने को कहा गया है। इतना ही नहीं अगर कोई आपात स्थिति आने पर वाहनों की कमी न हो,इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों के निजी वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मियों के निजी वाहनों की सूची तैयार कर ली गई है। ताकि जरूरत के समय वाहनों की कमी न हो सके। जिला सर्विंलास अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने कहा कि हमने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि अभी इस संबंध में प्रदेश स्तर से कोई दिशा निर्देश नहीं आया है कि लेकिन एहतियात के तौर पर सर्तकता बरती जा रही है, अलर्ट मोड़ में अस्पतालों को रखा गया है।