गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप में बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बी.फार्म, डी.फार्मा, एमफार्मा, होटल मैनेजमेंट व पोलीटेक्निक के छात्रों का अमब्रोसिया-2022 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन व राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल व वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, दीपांजलि अग्रवाल (चेयरपर्सन एचआर इंस्टीट्यूट आॅफ एचआरआईएसटी), वैशाली गोयल (मैनेजिंग डायरेक्टर डीपीएसएचआरआइीटी कैंपस), समूह निदेशक डा. एनके शर्मा व फार्मेसी केनिदेशक डा. रामकुमार राय, पोलोटेक्निक के प्रिंसिपल डा. नवनीत शर्मा व होटल मैनेजमेंट के डायरेक्टर सी.एन सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
मुख्य अतिथि ने प्रवेशित छात्रों को बताया जब वे जम्मू कश्मीर गए थे तो वहां हमारे यहां के छात्र सेना में कर्नल की पोस्ट पर तैनात थे जिसको देखकर मुझे बहुत खुशी हुई तथा इसी बात को लेकर छात्रों को प्रेरणा लेन ेके लिए प्रेरित किया इसमे ंछात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे एकल नृत्य, ग्रुप डांस, शायरी, फैशन शो द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों व छात्रों का मनोरंजन किया। रिद्दी एवं कीर्ति द्वारा बहुत सुन्दर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई तथा मलिका (एमसीए) एवं रोहित (एचआरआईइटी), डी.फार्मा द्वारा बहुत सुन्दर डांस की प्रस्तुति की गई। फैशन शो का कार्यक्रम में जजों द्वारा बीटेक से मिस्टर फ्रेशर पियूष तोमर व मिस फ्रेशर समीक्षा एमबीए से मिस्टर फ्रेशर हिमांशु व मिस फ्रेशर छवि एमसीए से मिस्टर फ्रेशर पंकज व मिस फ्रेशर मलिका बी.फार्मासेमिस्ट फ्रेशर सोमेश व मिस फ्रेशर अनामिका, डी. फार्मा (एचआरआईपी), से मिस्टर फ्रेशर संदीप व मिस फ्रेशर रिया होटल मैनेजमेंट से मिस्टर फ्रेशर अंकित व मिस फ्रेशर साक्षी पोलोटेक्निक से मिस्टर फ्रेशर अनुज व मिस फ्रेशर श्रेया डी.फार्मा (एचआरआयीइटी) से मिस्टर फ्रेशर सूरज मिस फ्रेशर सोफिया बीटेक से मिस्टर टेलेन्ट ताबिश अहमद व मिस टेलेन्ट सोनी एमबीए सेमिस्टर टेलेन्ट अभिषेक व मिस टेलेन्ट शिवानी एमसीए से मिस्टर टेलेन्ट रिषभ व मिस टेलेन्ट दीपांशी बीफार्मासिस्टर टेलेन्ट अनुभव व मिस टेलेन्ट फाल्गुनी डी.फार्मा एचआरआईपी, से मिस्टर टेलेन्ट सुधांशु व मिस टेलेन्ट सलोनी होटल मैनेजमेंट से मिस्टर टेलेन्ट स्माइल व मिस टेलेन्ट स्वाति पोलोटेक्निक से मिस्टर टेलेन्ट दुर्गेश व मिस टेलेन्ट दीपा डीफार्मा (एचआरआयीइटी), से मिस्टर टेलेन्ट दीपू व मिस टेलेन्ट खुशी चुने गये। संस्थान के डा. अनिल त्यागी, डॉ. निर्दोष अग्रवाल, पुष्पेन्दर शर्मा, गुरविन्द कंसल, पंकज किशोर मिस रंजना शर्मा, डा. एमके जैन, मिस पूजा अरोरा, मिस श्रद्धा सूद, विनोद कुमार, संदीप यादव, मिस अरुंधती वालिया, गौरव शर्मा, मिस्टर एकलव्य कुमार सिंह, डा. दीपा चौहान, मोहित राणा, मिस शबनम जैदी, डा. रुपांजलि आचार्य, राहुल शर्मा व मुख्य प्रसासनिक अधिकारी अतुल भूषण सहित शिक्षक आदि उपस्थित रहे तथा छात्रों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।