राजनीतिशहर

साहिबाबाद में सपा को मजबूत करने में जुटे हैं अमरपाल शर्मा

  • साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र को 32 जोन में बांटकर कर रहे हैं बैठकें
  • बूथ स्तर तक सपाइयों को जोड़ने में बहा रहे हैं पसीना
    गाजियाबाद।
    पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को यूं ही राजनीति का चाणकय नहीं कहा जाता है। वे जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं और किसी को भनक तक नहीं होती है। जब से उन्होंने सपा का दामन थामा है तब से कोई दिन ऐसा नहीं जाता है जब वे क्षेत्र के लोगों के बीच नहीं होते हैं। पार्टी ने भले ही अभी साहिबबाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन उन्होंने पूरे क्षेत्र को मथने का काम शुरू कर दिया है। पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए आस मोहम्मद अल्वी भी लगे हुए हैं। हालांकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे वीरेन्द्र यादव भी क्षेत्र में लोगों के बीच जा रहे हैं और मीडिया में खूब हाईलाइट हो रहे हैं। वीरेन्द्र यादव के इतर अमरपाल शर्मा सपा को मजबूती दिलाने के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह कहीं न कहीं पार्टी को जरूर मजबूती दिलाने का काम करेगा। अमरपाल शर्मा ने पूरे साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र को 32 जोन में बांट दिया है। वह प्रत्येक जोन के लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। ये लोग पार्टी के कार्यकर्ता नहीं बल्कि अमरपाल शर्मा के समर्थक हैं जो उनके लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इन बैठकों में सपा का कोई बड़ा नेता भी शरीक नहीं होता है। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़े-बड़े फार्म हाउसों में बैठकें हो रही है। इन बैठकों के जरिए ही अमरपाल शर्मा अपने लिए जनसमर्थन जुटाने का कार्य कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि एक-एक दिन में कई जोन के लोगों की बैठकें हो रही हैं। इस पूरे माह सभी जोन की बैठकें करने के बाद अमरपाल शर्मा कोई बड़ा कार्यक्रम भी रख सकते हैं। पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। अमरपाल शर्मा के साथ सपा में आए आस मोहम्मद अल्वी ने बताया कि हम सीधे जनता के साथ जुड़ने का कार्य कर रहे हैं। जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं। भाजपा सरकार की नाकामियों को लोग खुले दिल से बता रहे हैं। वे फिर से सपा की सरकार बनवाने के लिए वचनबद्ध हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button