कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज
Alvida Jumme ki Namaaz concluded peacefully amid tight security

गाजियाबाद। पाक मुकददस माह रमजान के आखिर अशरे शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर रखे थे। शहर की विभिन्न प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गई थीं। दोपहर एक बजे से अलविदा जुमे की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में पढ़ानी शुरू हुर्इं जो ढाई बजे तक चलीं। सड़कों पर नमाज पढ़ने नहीं दी गई। इसलिए मस्जिदों में अलग-अलग वक्तों पर नमाज अदा कराई गई। सेक्टर 23 संजयनगर स्थित शाही मस्जिद में दोपहर डेढ़ बजे और दो बजे अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई। अलविदा की नमाज पुलिस की चॉक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हो गई। नमाज के दौरान पुलिस के आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ मस्जिदों पर डटे रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से भी धार्मिक स्थलों के आसपास पैनी निगाह रखी। इस दौरान कार्रवाहक एडिशनल सीपी/डीसीपी राजेश कुमार भी व्यवस्था का जायजा लेते रहे।