उत्तर प्रदेशगाजियाबादशिक्षा
आईटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी में एल्यूमनी मीट का आयोजन

- कालेज में बिताए दिनों को पुरातन छात्रों ने किया याद
- आईटीएस के पुरतन छात्र आज हैं देश-विदेश में ऊंचे पदों पर
गाजियाबाद। आईटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी में एल्यूमनी एसोसिएशन के द्वारा एल्यूमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डॉ. एस सदीश कुमार, डीन डॉ. राजकुमारी व अतिथियों तथा शिक्षकों ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान करके किया। डॉ. एस सदीश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम देश-विदेश से आए पुरातन छात्रों को अपने कॉलेज में बिताए दिनों को याद करने का है। उन्होंने पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए कॉलेज की विगत वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया। डीन डॉ. राजकुमारी ने बताया कि हमारे कॉलेज के छात्र देश- विदेश में हेल्थकेयर क्षेत्र में ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं। पूर्व छात्र नितिन ने अपने यूनाइटेड किंगडम में स्थित कार्यक्षेत्र का अनुभव साझा किया तथा लंदन में कार्यरत पूर्व छात्र मिस्टर गौरव नरूला ने क्लीनिकल रिसर्च के क्षेत्र में अपने द्वारा किये गये रिसर्च के बारे में विस्तार से बताया। पुराने छात्रों के साथ फिर से जुड़ने, उनकी सफलता और उपलब्धियों के बारे में जानने के लिए ये कार्यक्रम हुआ। पूर्व छात्रों ने कॉलेज के दिनों को याद किया तथा कॉलेज की उन्नति में सुझाव देकर सहयोग देने की बात की। छात्रों ने पुराने छात्रों और शिक्षकों के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सागरिका मांझी, डॉ. इति चौहान एवं स्वाति वर्मा ने किया।

