गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेन्टल कॉलेज में बीडीएस के छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रवार को कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ. मीनाक्षी द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसका विषय बीडीएस के बाद ‘प्लेसमेंट के रास्ते’ था। इस लेक्चर में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ. मीनाक्षी ने अपनी बीडीएस की पढ़ाई आईटीएस डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर से पूर्ण की थी। डॉ. मीनाक्षी अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट थी। वर्तमान में डॉ. मीनाक्षी भगवान महावीर अस्पताल दिल्ली में मेडिकल आॅफिसर (यूपीएससी) के रूप में कार्यरत है।
लेक्चर के दौरान डॉ. मीनाक्षी ने बीडीएस की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात नवीन डॉक्टरों को सरकारी नौकरी के अवसरों का पता कैसे लगा सकते हैं और उन्हें आगे कैसे बढ़ा सकते हैं के बारे में गहन चर्चा की और उनका मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि युवा अक्सर एक अच्छा करियर चुनने को लेकर असमंजस में रहते हैं या फिर वह अपनी क्लीनिकल विशेषज्ञता के अलावा नौकरी करने या अपना क्लीनिक चलाने के लिए अच्छी तरह से तैयार नहीं होते हैं। लेक्चर बीडीएस पूरा करने के बाद सरकारी करियर बनाने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालने में मूल्यवान था, विशेष रूप से नौकरियों के प्रकार, पात्रता आवश्यकताओं, चयन प्रक्रियाओं और इसमें शामिल चुनौतियों को समझने पर ध्यान केन्द्रित करने से बीडीएस छात्रों को खुद को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी। इस लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थियों को विविध कैरियर मार्गों को समझने में मदद मिलेगी। इसके अलावा डॉ. मीनाक्षी ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। डॉ. मीनाक्षी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद देते हुए लेक्चर का समापन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।