राजनीतिलेटेस्ट

गठबंधन ने खेला पूर्व विधायकों पर दांव,कांग्रेस, बसपा ने नए चेहरों पर चली चाल

  • भाजपा की ओर से अधिकारिक घोषणा नहीं, मौजूदा विधायकों को ही दोबारा उतारने की योजना
    गाजियाबाद।
    भाजपा ने अधिकारिक तौर पर तो अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है लेकिन एक टीवी चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक सभी मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिए जाने की बात कही गई है। वैसे सभी पार्टियों ने पहले चरण के मतदान के लिए लगभग अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
    सपा-रालोद ने मुरादनगर व शहर गाजियाबाद को छोड़कर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। साहिबाबाद से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा,लोनी से मदन भैया, मोदीनगर से सुदेश शर्मा व धौलाना से हाजी असलम चौधरी, हापुड़ से गजराज सिंह को उतारा है। बसपा ने धौलाना से बासित प्रधान, लोनी से हाजी आकिल, मोदीनगर से पूनम गर्ग, मुरादनगर से अय्यूब इदरीशी को प्रत्याशी बनाया है। बसपा से शहर सीट पर सुरेश बंसल का नाम ही चल रहा है। कांग्रेस की सुबह जारी की गई सूची के मुताबिक शहर से सुशांत गोयल, लोनी से यामीन मलिक, मुरादनगर से बिजेन्द्र यादव के नाम हैं। रालोद की प्रवक्ता रेखा चौधरी ने बताया कि मुरादनगर और शहर सीट पर भी जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। सपा-रालोद की संयुक्त रूप से सूची जारी हो रही है, इसलिए थोड़ा विलंब हो रहा है। गठबंधन के प्रत्याशी असलम चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में गठबंधन की लहर है, इस बार भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button