गाजियाबाद। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव पबला में घेर में सो रहे 48 वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजनों ने अज्ञात लोगों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
किसान के परिजनों के आरोप के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। अचानक हुई इस घटना से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर एएसपी व सीओ भी पहुंचे हैं। गांव पबला के 48 वर्षीय सुरेश तोमर गुलाब के फूल की खेती करते थे। वह फूल बेचकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह उनका बेटा आदित्य उन्हें जगाने के लिए गया। बार-बार बोलने पर भी जब उसके पिता कुछ नहीं बोले तो वह घबरा गया और फोन कर अपने चाचा सुधीर तोमर को मौके पर बुलाया। इसके बाद पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। मृतक के भाई सुधीर के अनुसार मृतक के गले व कंधे पर दबाकर मारने के निशान हैं। कुछ लोगों द्वारा गला दबाकर उनकी हत्या की गई है। मृतक के दो पुत्र आदित्य, उदय तथा एक पुत्री प्राची है।
प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जांच की जा रही है, रिपोर्ट के बाद ही सही तथ्यों की जानकारी मिल पाएगी।