- क्रांति की धरा पर हुई रैली में उमड़ा जनसैलाब
- मोदी-योगी पर दोनों नेताओं ने चलाए जमकर तीर
- रैली में जुटी भीड़ से गदगद हो गए जयंत-अखिलेश
- औपचारिक रूप से दोनों पार्टियों का हुआ गठबंधन
मेरठ। वेस्ट यूपी में मंगलवार का दिन एक नया इतिहास रच गया। 2022 चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और रालोद के गठबंधन का औपचारिक ऐलान भी हो गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव व आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की मेरठ दबथुवा मेरठ में हुई परिवर्तन संदेश रैली वेस्ट यूपी में परिवर्तन के संकेत भी दे गई। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने बारी-बारी से देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पर ऐसे-ऐसे तीर छोड़े कि रैली में उमड़े जनसमूह ने अपनी हां मिलाते हुए तीरों की धार और तेज करने का काम किया। राजनीति के जानकारों का कहना था कि वेस्ट यूपी में अभी तक इतनी बड़ी जनसभा नहीं हुई है। हालांकि दोनों के बीच सीटों को लेकर कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन दोनों ही पार्टियों में टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है।
रैली में जयंत चौधरी व अखिलेश यादव हेलीकाप्टर एक साथ पहुंचे। इससे पहले मंच पर रालोद व सपा के प्रदेश स्तर के नेता पहले से मौजूद रहे। रैली को संबोधित करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ बार-बार अपने आपको फायरब्रांड नेता कहते हैं पर ये फायरब्रांड नेता नहीं हैं, ये फर्जी हैं। जब एक साल तक किसानों पर हमले होते रहे और इनके मुंह से किसानों के समर्थन में एक शब्द तक नही बोला गया, क्या ऐसे नेता फायरब्रांड नेता हो सकता हैं? नहीं। मेरठ के लोगों के बारे में बात करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा सही का साथ दिया हैं और आज भी यहां के लोग किसानों के साथ खड़े हैं जो सत्ता के नशे में चूर सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
उन्होंने कहा कि जो अभी भी भाजपा में हैं उनसे अपील करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि अभी भी मौका है कि सही का साथ देने के लिए भाजपा का साथ छोड़िए।
योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा की बाबा की बात औरंगजेब से शुरू होकर कैराना पलायन पर आकर रुक जाती हैं। नौजवानों को रोजगार कैसे मिले, किसान को उचित दाम कैसे मिले समाज के वंचितों को हक कैसे मिले योगी आदित्यनाथ इन सब जरूरी मुद्दों पर कभी बात नही करते। आज नौजवान नौकरी के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। पर ये निष्ठुर सरकार नौकरी देने की जगह राजधानी की सड़कों पर पुलिस से नौजवानों पर लाठियां चलवा रही हैं।
अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि अखिलेश जी खुद इंजीनियर हैं ,उन्होंने राज्य कि तरक़्की के लिए एक्सप्रेस-वे बनवाये और भाजपा ने जो सड़के बनवाई वो एक नारियल के मारने से टूट जाती है। जयंत सिंह ने कहा कि ये नौजवान इस बार बाबा को दोबारा बछड़ों के बीच ही पहुंचाकर मानेंगे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर नौजवानों को नौकरी देने का काम किया जाएगा। बिजली का करंट जो अब लग रहा है वह नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि लाल टोपी ही भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अब यूपी में होगी। उन्होंने कहा कि रेड अलर्ट है महंगाई का, बेरोजगारी का, शिक्षा का व स्वास्थ्य का। उन्होंने कहा कि मेरठ की क्रांति धरा ने चौधरी चरण सिंह जैसे नेता को जन्म दिया जिन्होंने मरते दम तक किसानों के हक के लिए संघर्ष किया। भारतीय किसान यूनियन के नेता बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत को भी उन्होंने याद किया और कहा कि उन्होंने किसानों को जगाने का काम किया।
बसपा प्रमुख मायावती के भांजे ने रालोद का दामन थामा
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली में बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के भांजे प्रबुद्ध कुमार ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।