गाजियाबाद। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में 15 अक्टूबर 2024 को मिसाइल मैन आॅफ इंडिया डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर नेक्स्टजेन कलाम इनोवेशन स्प्रिंट 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इनोवेशन हब यूपी द्वारा किया गया, जिसमें 272 टीमों ने भाग लिया। इनमें से 40 टीमों को अंतिम चरण में अपने आइडिया पिच करने के लिए चुना गया, जिसमें से तीन टीमों का प्रतिनिधित्व अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज से था।
एकेजीईसी की टीम अक्वा अलर्ट, जिसमें आईटी ब्रांच से दिव्य शर्मा और अभिषेक श्रीवास्तव, तथा सीएसआईटी ब्रांच से अदिति मिश्रा शामिल थे, ने अपनी नवाचारी सोच और उत्कृष्ट टीम वर्क से सबको प्रभावित करते हुए पहला पुरस्कार जीता। उनकी शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें 50,000 नकद पुरस्कार, लैपटॉप, और टैबलेट्स से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एकेजीईसी के महानिदेशक डॉ. आर. के. अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें इसी उत्साह और समर्पण के साथ अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस सफलता ने न केवल उनकी सृजनात्मकता और समस्या समाधान की क्षमता को उजागर किया, बल्कि भविष्य के नवप्रवर्तकों के लिए एक मिसाल भी कायम की है।