गाजियाबाद। लोनी में जूस कांड के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आज स्वयं जूस की कई दुकानों पर जूस संचालकों को चेताया कि बिना लाइसेंस के दुकान बिल्कुल नहीं चलने दी जाएंगी। उन्होंने जूस दुकान संचालकों को दो दिन का अल्टीमेटम भी दिया कि या तो लाइसेंस बनवा लो या फिर दुकान बंद कर दो। अगर कोई भी गड़बड़ की तो जेल भेज दिए जाओगे।
बता दें कि पिछले दिनों जूस की दुकान से हिन्दू संगठन के लोगों ने यूरिन से भरी दो केन बरामद की थी। हिन्दू संगठनों के लोगों का आरोप था कि दुकान संचालक जूस में यूरिन मिलाकर ग्राहकों को देता है। इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जूस विक्रेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि दुकान संचालक ने सफाई दी थी कि आसपास कोई भी मूत्रालय न होने के कारण वे दुकान में ही रखी केन में यूरिन करते थे और बाद में उसे नाले में डालकर आते थे।
18 सितंबर को गाजियाबाद आए सीएम योगी ने भी लोनी के यूरिन कांड का जिक्र करते हुए पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर विशेष फोकस रहने के बाद गुरुवार को विधायक लंदकिशोर गुर्जर पूरी फोर्म में दिखाए दिए। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि नवरात्रों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसलिए पहले से सतर्कता जरूरी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया जूस पीना है तो घर में फलों का जूस निकालकर पियो या फिर दिल्ली जाकर पी लो।