Uncategorizedलेटेस्टशहर

ई-रिक्शा पर अंबेडकर रोड से प्रतिबंध हटने के बाद अब संजयनगर अस्पताल, कचहरी व डासना तक से भी रोक हटे, डीएम से मिले कांग्रेसी

गाजियाबाद। आज से अंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को पुलिस ने वापस ले लिया, अब संजयनगर सरकारी अस्पताल व कचहरी तक भी ई-रिक्शा के संचालन को जारी रखने की मांग को लेकर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजीव शर्मा , कांग्रेस नेता नसीम खान और ओबीसी जिलाध्यक्ष विजयपाल चौधरी व महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी ने आज सुबह जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि पिछले कुछ दिनों से जाम की स्थिति का हवाला देकर बैटरी रिक्शा को प्रतिबंध किया जा रहा था जो की ठीक नहीं था। इसको लेकर पूर्व में आपको ज्ञापन भी दिया गया था। अब बस अड्डे से चौधरी मोड़ तक लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया गया है लेकिन अभी भी न्यायालय रोड, डासना पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लागू किया हुआ है जो की सही नहीं है। बैटरी रिक्शा ना तो पॉल्यूशन करता है और ना ही उसकी स्पीड ज्यादा होती है। ई-रिक्शा संचालन में लगे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। अब ऐसे में ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो इनकी रोजी-रोटी पर खतरा पैदा हो जाएगा। महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी ने कहा है आपके प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष कपिल यादव (कार्यकारी), शादाब अब्बासी, अमित यादव, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button