- हिन्दुओं में अशांति फैलने का आरोप
- भाजपा सांसद अनंद हेगड़े ने जताई आपत्ति
नई दिल्ली। बेटे आर्यन के ड्रग मामले में फंसने के कारण बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के विज्ञापन बाइजूस पर जहां पाबंदी लगा दी गई है वहीं अब फिल्म अभिनेता आमिर खान के एक विज्ञापन को लेकर भाजपा सांसद ने आपत्ति जताई है। भाजपा सांसद का कहना है कि आमिर खान के विज्ञापन से हिन्दुओं में अशांति फैल रही है। ऐसे विज्ञापन पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।
दरअसल सड़क सुरक्षा को लेकर एक टायर कंपनी के विज्ञापन में आमिर खान दिवाली पर सड़कों पर पटाखे न फोड़ने की अपील करते नजर आ रहे हैं। इसी पर बात विवाद गहराता जा रहा है। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आमिर खान को शुक्रवार के दिन सड़क घेरकर नमाज पढ़ने वालों को नसीहत देनी चाहिए। सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने गत 14 अक्टूबर को एक पत्र विज्ञान बनवाने वाली कंपनी को भी भेजा है। भाजपा सांसद की इस आपत्ति के बाद हालांकि अभी तक न तो आमिर खान और न ही विज्ञापन कराने वाली कंपनी की ओर से कोई बयान जारी किया गया है। हेगड़े ने कहा कि इस विज्ञापन से हिन्दुओं में अशांति फेल रही है। सांसद ने पत्र में कहा है कि कंपनी भविष्य में हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करेगी।