देहरादून। देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार जी जान से जुटी है। बल्लीवाला, बल्लूपुर और आईएसबीटी फ्लाईओवर के शिलान्यास के बाद ही भंडारीबाग रेलवे ओवर ब्रिज का सपना देखा गया था। दो साल पहले इसके निर्माण की कवायद शुरू की गई। काफी प्रयास के बाद अब धर्मपुर क्षेत्र के विधायक ने ओवर ब्रिज का शिलान्यास कर दिया है। बता दें कि आरओबी का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2023 रखा गया है। बुधवार को आरओबी का शिलान्यास करते हुए विधायक चमोली ने कहा कि भाजपा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की जगह नियोजित विकास की तरफ ध्यान देती है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार बाईपास रोड के चौड़ीकरण का टेंडर भी कर दिया गया है और अब कारगी रोड पर जलभराव की समस्या 80 फीसदी तक दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज की परियोजना को लेकर कांग्रेस सरकार नें सिर्फ हवाई बात की और भाजपा सरकार ने निरंतर प्रयास कर इस पर ध्यान दिया। भंडारीबाग रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक की तरफ वाहनों का दबाव कम होगा। खासकर वाहन चालकों को आढ़त बाजार के जाम से निजात मिल सकेगी।