अन्तर्राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

Afghanistan Bomb Blast: बम धमाके से दहली काबुल, कार्यवाहक रक्षा मंत्री के घर के पास कार में हुआ ब्लास्ट

काबुल। काबुल में बम धमाके। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल मंगलवार को तेज बम धमाके से दहल गई। अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के काबुल स्थित घर के पास शाम कार में धमाका हुआ। अफगान के गृह मंत्रालय ने कहा कि हमले में चार बंदूकधारी शामिल थे।

अफगान मीडिया के मुताबिक यह धमाका एक कार बम हमले के कारण हुआ। सूत्रों ने कहा कि कार बम हमले ने एक गेस्टहाउस को निशाना बनाया जो कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी का था। विस्फोट के समय रक्षा मंत्री वहां नहीं थे।
रिपोर्ट के अनुसार ट्वीट कर कहा कि काबुल में कार्यवाहक रक्षा मंत्री के घर पर हमला लगभग चार घंटे के बाद समाप्त हुआ। धमाके के बाद गोलियां भी चलीं और कुछ बंदूकधारी रक्षामंत्री के घर के अंदर दाखिल हो गए।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हमले में चार बंदूकधारी शामिल थे। अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के आवास के पास व मंगलवार देर रात काबुल शहर में कई विस्फोटों और छिटपुट गोलियों की आवाज सुनी गई। यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे हुई और वीडियो में विस्फोट के कुछ मिनट बाद घटनास्थल से धुएं के बड़े गुबार निकलते दिखाई दिए।

मालूम हो कि पिछले कुछ हफ्तों में तालिबान ने देश के पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित अफगानिस्तान के कई जिलों पर कब्जा कर लिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि मौजूदा वक्त में तालिबान देश के 223 जिलों को नियंत्रित कर रहा है।

पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में हिंसा में तेजी देखी गई है, क्योंकि तालिबान ने नागरिकों और अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ अपने आक्रमण को तेज कर दिया है और कुछ ही हफ्तों में विदेशी बलों की पूरी तरह से वापसी कर ली है।

माना जा रहा है कि मंगलवार रात हुए धमाके अफगानिस्तान बलों और तालिबान के बीच भारी झड़पों के बीच किए गए हैं। इस बीच अफगानी सेना और तालिबान के बीच लश्करगाह में भारी संघर्ष हुआ क्योंकि अमेरिका ने सोमवार सुबह हवाई हमला किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button