अधिवक्ताओं ने कचहरी में निकाली तिरंगा यात्रा

गाजियाबाद। अधिवक्ता परिषद की गाजियाबाद इकाई द्वारा आॅपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में कल कचहरी प्रांगण में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा के संयोजक मोहनीश जयंत ने बताया कि भारतीय सेना ने जिस तरह इस बार आतंकवाद का फन कुचला है वह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। गाजियाबाद इकाई की अध्यक्षा श्रद्धा चौहान ने कहा कि अब भारत की नीति स्पष्ट है कि जो हमें छेड़ेगा हमारी सेना उसको छोड़ेगी नहीं, पूरा देश इस बात गौरव मना रहा है जिसमें हम अधिवक्ता भी पीछे नहीं है। उक्त तिरंगा यात्रा सेल्स टैक्स चौराहे से आरंभ होकर बार रूम में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने समाप्त हुई। यात्रा में मुख्य रूप से इकाई के उपाध्यक्ष संजीव त्यागी, कार्यकारिणी सदस्य सारिका त्यागी, गीता सिंघल, शिखा तंवर, सुमित चौधरी, अनिमेष मित्तल, चंचल गुप्ता, संजय ठाकुर, सचिन, पिंकी ठाकुर, दिनेश आदि मौजूद रहे।