- बिना मास्क के न निकलें घर से
- सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
गाजियाबाद। कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर स्तर पर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधार व जिला सर्विलान्स अधिकारी गाजियाबाद डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने जनपद वासियों का एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा है कि कोविड -19 के नये स्ट्रेन के फैलने की सम्भावना को देखते हुए यदि हम सावधानी बरतें (मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग) तो हम सब छोटे- छोटे प्रयासों से स्वयं को अपने परिवार को एवं जनपद गाजियाबाद के लोगों को इस कोविड -19 के संक्रमण होने से बचा सकते हैं।
उन्होंने जनपद वासियों से यह भी अपील की कि यदि आपके घर में पड़ोस में सोसाइटी में अथवा आपकी जानकारी में कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कि विदेश यात्रा करके अथवा भारत वर्ष में कोविड -19 से संक्रमित राज्यों की यात्रा करके आये हों तो उनकी कोविड -19 जांच अवश्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि कोविड -19 जांच निम्नलिखित जांच केन्द्रों पर प्रतिदिन नि:शुल्क की जाती है।
इन स्थानों पर करा सकते हैं कोविड की निशुल्क जांच - गुरुद्वारा इन्दिरापुरम , गाजियाबाद
- नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , वैशाली सैक्टर -1, गाजियाबाद
- ईएसआई चिकित्सालय साहिबाबाद, गाजियाबाद
- संयुक्त चिकित्सालय, संजयनगर सैक्टर -23 गाजियाबाद
- सीजीएचएस चिकित्सालय, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद
- रामलीला मैदान निकट घंटाघर, गाजियाबाद
- स्वास्थ्य केन्द्र, विजयनगर सैक्टर -9, पानी की टंकी के पास, गाजियाबाद
- खोड़ा कॉलोनी, बारातघर, गाजियाबाद
- जिला एमएमजी चिकित्सालय, घंटाघर, गाजियाबाद
- जिला महिला चिकित्सालय, गाजियाबाद
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डासना, गाजियाबाद
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लोनी, गाजियाबाद
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरादनगर, गाजियाबाद
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोदीनगर , गाजियाबाद
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भोजपुर, गाजियाबाद
- कोविड चैंम्पियन बनने का प्रयास करें
जनपद वासियों से यह भी अपील की गई है कि आप अपनी- अपनी सोसाइटियों, मौहल्लों एवं मार्केट में नौजवानों के छोटे-छोटे समूह (कोविड चैम्पियन) बनाने का प्रयास करें । यह कोविड चैम्पियन लोगों को मास्क के अनिवार्य रूप से उपयोग, सैनेटाइजर के इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने एवं लोगों को कोविड-19 जांच हेतु प्रेरित करें एवं निगरानी भी करें। आपका यह प्रयास आपके स्वयं के आपके परिवार के एवं समाज के कई लोगों के जीवन की रक्षा करने में अत्यन्त सहायक होगा। जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी जनपद वासियों का आह्वान किया है कि कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जारी की गई एडवाइजरी का स्वेच्छा से दृढ़ता के आधार पर अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इसके संक्रमण से हम सभी अपने आपको, अपने परिवार को, समाज के नागरिकों को एवं जनपद वासियों को सुरक्षित बनाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।