उत्तर प्रदेशगाजियाबादशिक्षा

उपलब्धि: आईएमएस कोचिंग के बच्चों का आईआईएम शिलांग व आईआईएम रोहतक में हुआ चयन

गाजियाबाद। आरडीसी राजनगर स्थित आईएमएस कोचिंग के बच्चों का कैट परीक्षा में शानदार परिणाम आने के पश्चात अब एक-एक करके भारत के प्रमुख संस्थानों जैसे की आईआईएम, आईएमटी एवं आईआईएफटी आदि में इन बच्चों का चयन होना शुरू हो गया है। कैट परीक्षा देने के पश्चात टॉप परसेंटाइल लाने वाले छात्रों का अगली स्टेज यानी ग्रुप डिस्कशन, रिटेन एबिलिटी टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए चयन किया जाता है और इन सब स्टेजेस में अच्छी परफॉरमेंस लाने वाले छात्रों का टोटल स्कोर निकला जाता है और फिर अंतिम परिणाम घोषित किया जाता है। आईएमएस कोचिंग आरडीसी के डायरेक्टर राहुल गोयल (आईआईएम कोलकाता) ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि फिलहाल जारी हुए अंतिम परिणामों में आईएमएस कोचिंग आरडीसी के छात्र सक्षम गोयल एवं नंदेश सिंघल का आईआईएम शिलांग एवं अनुष्का चौधरी को आईआईएम रोहतक में एडमिशन मिल गया है। राहुल गोयल ने बताया कि करीब 30 हजार छात्र-छात्राएं हर साल कैट एग्जाम में बैठते हैं पर टॉप 50 कॉलेजेस में एडमिशन केवल कुछ हजार बच्चों को मिलता है। कैट परीक्षा की तैयारी में एक साल का समय पर्याप्त होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button