राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

पाक का लड़ाकू विमान गिराने वाले अभिनंदन वर्तमान वीर चक्र से सम्मानित

नई दिल्ली। वर्ष 2019 में हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान का लड़ाकू विमान गिराने वाले एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान को आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीर चक्र देकर सम्मानित किया। अभिनंदन को जैसे ही वीर चक्र दिया गया वैसे ही पूरा राष्ट्रपति भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे।
बता दें कि तीन वर्ष पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो और पाकिस्तान का फाइटर जेट ग्रुप कैप्टन अभिनंदन बर्तमान ने मार गिराया था। वे पाकिस्तान की सीमा में जा पहुंचे थे। जहां से उन्हें सकुशल भारत लाया गया था। उस समय वे वायुसेना में विंग कमांडर थे।
पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें कई आतंकी मारे गए और उनके ठिकाने तबाह हुए थे। इसके बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, जिसका भारत ने करारा जवाब दिया था।
कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी मसूद अजहर के संगठन ने ली थी। इस हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने अगले दिन यानी 27 फरवरी को कुछ एफ-16 विमानों को कश्मीर में भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले के लिए भेजा था।
पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय एयरस्पेस में घुसपैठ कर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना की मुस्तैदी से उसके नापाक मंसूबे ध्वस्त हो गए। भारत के मिग-21 और मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया था। मिग-21 के पायलट अभिनंदन ने डॉग फाइट में पाक विमान को मार गिराया था। इस दौरान भारतीय विमान भी पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा था और पाकिस्तानी सैनिकों ने अभिनंदन को पकड़ लिया था।
समारोह में शहीद नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्यचक्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने जम्मू और कश्मीर में खूंखार आतंकी को मार गिराया था। उनकी पत्नी और मां ने राष्ट्रपति के हाथों सम्मान लिया।
शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को मरणोपांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कौल और मां ने सम्मान ग्रहण किया। उन्होंने आतंकियों से 200 किलो विस्फोटक बरामद कर 5 आतंकियों को मार गिराया था। राष्ट्रपति ने कॉर्प्स आॅफ इंजिनीयर्स के सैपर शहीद प्रकाश जाधव को मरणोपरांत दूसरा सर्वोच्च शांतिकाल वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। उनकी पत्नी और मां ने अवॉर्ड लिया। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button