गाजियाबाद। आगरा में पुलिस की पिटाई से अरुण बाल्मीकि की मौत के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आकाश चंदेल और गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष देवानंद वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और योगी सरकार में हो रहे दलितों पर अत्याचार को रोकने की मांग की।
प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने घटना पर अफसोस जताया और योगी सरकार से दलितों पर अत्याचारों पर अंकुश लगाने की मांग की। मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा न्यायिक जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान शैलेश वाल्मीकि, देवानंद वर्मा, वीना मुल्तानी, दीपक वर्मा, राशिद मलिक, शरदेंदु शर्मा, मुकेश पार्चा, रवि नंबरदार, ओम प्रकाश सागर, राकेश कुमार, अभिषेक, रितिक शर्मा, भीम सेन, मोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।