
विगत दिनों से उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा शराब बिक्री पर दिए गए बम्पर आॅफर की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी की जनपद इकाई के जिला अध्यक्ष निमित यादव के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल महोदया को संबोधित उक्त ज्ञापन में जिलाध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी बोतल तक मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है।