उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

सीडीओ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान समेत कई योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक आहूत

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, एक जनपद एक उत्पाद ओडीओपी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बैंकों में प्राप्त लंबित आवेदनों की बैंकवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पाया गया कि बैंकों द्वारा आवेदनों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है एवं काफी बैंक शाखाओं में शत-प्रतिशत आवेदन लंबित बने हुए हैं। उक्त पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गंभीर नाराजगी व्यक्त की गई एवं सभी बैंक अधिकारियों को अवगत कराया गया कि उक्त ऋण योजनाओं की समीक्षा प्रत्येक माह सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी एवं प्राथमिक योजनाओं में से एक है, जिसकी समीक्षा शासन स्तर पर भी निरंतर की जा रही है, जिसमें बैंकों को आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति किए जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों को योजना एवं आवेदनों की पूर्ण जानकारी न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा असंतोष प्रकट किया गया। तथा सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी बैंक अधिकारी अपनी समस्त बैंक शाखाओं के संबंधित बैंक कर्मचारी/अधिकारी को योजना की समस्त जानकारी एवं उक्त के संचालन के विषय में, कि आवेदन पर किस प्रकार स्वीकृति वितरण आदि की कार्यवाही करनी है, जानकारी प्रदान कराए। बैंकों में लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण हेतु एसओपी का अध्ययन करें तथा एस ओ पी के अनुसार आवेदनों के निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, केनरा बैंक, एसबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं उक्त के अतिरिक्त कई बैंकों से एसओपी के अनुसार आवेदन आॅन के निस्तारण हेतु तैयार चेक लिस्ट उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आगामी बैठक में प्रत्येक आवेदन की पूर्ण जानकारी एवं योजना की पूर्ण जानकारी के साथ ही बैठक में उपस्थित हों। बैठक में उपस्थित उपायुक्त उद्योग, श्रीनाथ पासवान द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों द्वारा आवेदनों को काफी अधिक संख्या में निरस्त/वापिस किया जा रहा है।
उक्त पर मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने तथा आवेदनों पर सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं बिना किसी विशेष कारण के आवेदन निरस्त न किए जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक केनरा बैंक गाजियाबाद को प्रत्येक जिला समन्वयक बैंक से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button