उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

मोदीनगर में पंजाबी समाज की नई संस्था का हुआ जन्म

  • अब पंजाबी मंच करेगा पंजाबियों का नेतृत्व
  • राजकुमार खुराना बने अध्यक्ष, सुनील चावला महामंत्री व संयोजक ललित अरोड़ा बने

मोदीनगर। पंजाबी समाज के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्तियों की हुई बैठक सर्व सम्मति से नई संस्था का नामकरण पंजाबी मंच किया गया। इस अवसर पर पंजाबी मंच, मोदीनगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु राजकुमार खुराना एवं महासचिव पद हेतु सुनील चावला को मनोनीत किया गया। संस्था में मुख्य संरक्षक राज ढींगरा, संरक्षक राजीव खुराना, संयोजक ललित अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर खुराना व लोकेश दोढी, मुख्य सचिव संजीव चौधरी व राजेश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष छबील चावला, सलाहकार डॉ. जी एस सचदेवा व उपाध्यक्ष पद पर अमित टंडन व संजीव अरोड़ा (बंटी) के नाम मनोनीत किए गए। बाकी की कार्यकारिणी बाद में बनने पर सहमति व्यक्त की गई।

पहलगाम की घटना की निंदा की, आतंकवादियों को मौत की सजा देने की मांग

इस अवसर पर पंजाबी मंच के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है और पंजाबी मंच मोदीनगर इसकी घोर भर्त्सना करता है एवं सरकार से मांग करता है कि इन आतंकवादियों को मौत की सजा से भी बदतर सजा दी जाए। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने घटना की निंदा की वह मारे गए भाइयों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।

प्रत्येक पंजाबी तक पहुंचेगा पंजाबी मंच

तत्पश्चात राजकुमार खुराना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा शहर विशाल हो रहा है तथा उसके क्षेत्रफल के विकास को देखते हुए एवं हर पंजाबी व्यक्ति पर पहुंच के लिए एक नए पंजाबी मंच की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको मद्देनजर रखते हुए मोदीनगर निवासियों के सेवार्थ हेतु इस मंच की स्थापना की गई है। संस्था के संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा कि आज हमारे समाज को एक ऐसी संस्था की जरूरत है जो समाज के हर उस व्यक्ति तक पहुंच सके जो खुद हमारे पास किसी भी वजह से नहीं आ सकता हमारी संस्था का उद्देश्य पंजाबी समाज के साथ-साथ सर्वसमाज की सेवा करना भी है। इस अवसर पर कोरोना काल के दौरान की गई सेवाओं के लिए विजय उर्फ कालू खुराना को सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर संस्था के महासचिव सुनील चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश डोडी, कोषाध्यक्ष छबील चावला, मुख्य सचिव राजेश अरोड़ा, संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष अमित टंडन व संजीव अरोड़ा, सलाहकार डॉ. जी एस सचदेवा को भी सम्मानित किया गया। सभा में इसके उपरोक्त सदस्यों के अतिरिक्त सरदार गुरदीप सिंह, रमेश नारंग, गुलशन नारंग ,अनिल डंग, नवीन खडूजा, नारायण खट्टर ,पंडित चंद्र प्रकाश , पंडित दीपक वशिष्ठ , विनय ढींगरा, सुनील भूटानी, अनुराग सैनी, भीमसेन ढींगरा, रवीश चचरा एडवोकेट, अभिषेक मदान ,गोवर्धन सचदेवा, विजय सोनी, रवि अरोड़ा, संजीव चड्ढा , विनोद आनंद, सतीश अरोड़ा ,राधे सिधवानी, भारत भूटानी ,कुलदीप अरोड़ा, पवन खुराना, रिशु भूटानी, राकेश कुमार अरोड़ा ,आशीष मेहंदीरत्ता, आदित्य कुमार ,जगमोहन विज, विजय खुराना, मनमोहन पसरीचा,रवि ग्रोवर, हरीश खुल्लर, सरदार तेजिंदर सिंह गांधी,सरदार रविंदर सिंह गांधी, सरदार इवेंद्र सिंह गांधी (छोटू) ,जितेंद्र मल्होत्रा, अश्वनी भूटानी, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button