लेटेस्टशहरस्लाइडर
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष सांसद अतुल गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक, कहा- जल और भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्यवाही
A meeting was held under the chairmanship of MP Atul Garg, Chairman of District Development Coordination and Monitoring Committee (Disha), said- take strict action against those who pollute water and groundwater


- शहर को प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ बनाने एवं सौन्दर्यीकरण को प्राथमिकता में रखे : सांसद राजकुमार सांगवान
- झुग्गी—झोपड़ियों में रहने वालों की करें जांच, पात्रों को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ : महापौर सुनीता दयाल
- ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को करायें दुरुस्त : विधायक अजीत पाल त्यागी
- अवैध कब्जा करने वालों पर हो कार्यवाही, सरकारी जमीनों को करें कब्जा मुक्त : विधायक संजीव शर्मा
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष अतुल गर्ग की अध्यक्षता एवं बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान, मेयर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्षा डॉक्टर ममता त्यागी, सदर विधायक संजीव शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मोदीनगर विधायक डॉक्टर मंजू सिवाच, महानगर अध्यक्ष भाजपा मयंक गोयल, ब्लाक प्रमुख भोजपुर सूचेता सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीडीओ अभिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी, जीडीए सचिव राजेश सिंह, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एडीसीपी क्राइम एवं डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत हुई। जिला प्रशासन द्वारा अध्यक्ष व सभी अतिथिगणों को पौधा भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान जीडीए, नगर निगम, आवास विकास, विद्युत, वानिकी, कृषि, श्रम, प्रदूषण, राजस्व, गंगा समिति, हिण्डन नदी आदि पर विशेष रूप से वार्ता की गई। माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा बनाये जा रहे आवास को शीघ्र पूर्ण कराया जाएं। जिन विभागों के द्वारा कार्य लम्बित है उन्हें स्पष्टीकरण कॉल किया जाये। जीडीए उक्त आवासों के सम्बंध में पूर्ण विवरण प्रस्तुत करें कि कितने आवास बन रहें है और किस विभाग या कार्यदायी संस्था या बिल्डर द्वारा कार्य किया जा रहा है, के पूर्ण विवरण की रिर्पोट प्रस्तुत करें।
अध्यक्ष अतुल गर्ग ने वायु—जल प्रदूषण एवं गंदगी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए इसके निस्तारण हेतु विस्तार से जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि जींस रंगाई फैक्ट्रियों द्वारा कलर और केमिकल वाला दूषित जल डायरेक्ट भूगर्भ में डाला जा रहा है, जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि जल एवं भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर अभियान चलाया जाएं और सख्त से सख्त कार्यवाही की जायें। महापौर ने बताया कि कूड़ा निस्तारण हेतु जल्द ही वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाया जा रहे हैं, जिससे की अधिकांश कूड़े का निस्तारण हो जायेगा। लोनी विधायक ने अवगत कराया कि लोनी क्षेत्र में कुछ जगहों पर रात्रि के समय तार जलाई जाती हैं जिसे रोकना आवश्यक है। बैठक में आदेश दिये गये कि उक्त लोगों के ?खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायें।
बॉक्स
शहर में बनी झुग्गियों के नागरिकों की होगी जांच
महापौर सुनीता दयाल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा सड़कों के किनारे सहित खाली स्थानों एवं खेतों में झुग्गियां, बस्तियां बनाई जा रही है जो कि यहां के निवासी नहीं लगते हैं। आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए उक्त लोगों की जांच होनी आवश्यक हैं। साथ ही अवैध झुग्गियों को हटाने का कार्य भी करना चाहिए, जिससे कि शहर का सौंदर्यकरण प्रभावित ना हो सके। इनमें पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करायें जाने चाहिए।
बॉक्स
एनएचआईए की सड़क का मामला
जनप्रतिनिधियो ने कहा कि नेशनल हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के सम्बंध में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएं और सड़क दुर्घटनाओं पर पूर्णत: अंकुश लगाया जाए।
बॉक्स
जर्जर तार और पानी की टंकियों की हो मरम्मत
जनप्रतिधियों द्वारा जनपद में जर्जर तारों और पानी की टंकियों को दुरुस्त कराने की बात कही गयी। जिस पर विद्युत विभाग द्वारा बताया कि जर्जर तारों को सही कराने का कार्य निरंतर चल रहा है और यदि कहीं ज्यादा ही जर्जर तार है तो मान्यवर उन्हें लिखित में दे देंगे तो वहां त्वरित कार्यवाही से कार्य करवा दिया जायेगा, बाकि कार्य निरंतर चल रहा है। जल निगम द्वारा बताया गया कि पानी की टंकियों की मरम्मत व देख—रेख का कार्य नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद का होता है वह कार्य उन्हें स्वयं करना है। बाकि जल से सम्बंधित कनैक्टीविटी का कार्य निरन्तर चल रहा है, शेष जगहों पर कार्य पूर्ण कर जल्द ही सम्बंधित विभागों को हैण्डओवर कर दिया जायेगा।
बॉक्स
बैठक में निम्न योजनाओं पर हुई वार्ता
प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए आवास-शहरी), दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन0यू0एल0एम0), स्वच्छ भारत मिशन – शहरी (एस0बी0एम0 -यू0), विरासत शहर विकास और सवर्धन योजना (ह्रदय), नेशनल क्लीन एयर प्रोग्रामीम (एनसीएपी), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना(डी0डी0यू0-जी0जे0वाई0), समेकित विद्युत विकास योजना (आई0पी0डी0एस0), अटल मिशन फार रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन 2.0 (अमृत 2.0), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पी0एम0जी0एस0वाई0), सर्व शिक्षा अभियान (एस0एस0ए0), मध्यान्ह भोजन योजना (मिड-डे-मील योजना), जल जीवन मिशन (जीजीएम), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एन0एस0ए0पी0), वृद्वावस्था पेंशन योजना/राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, विशिष्ट विकलांगता आईडी (डीडीआईडी), प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पी0एम0ए0जी0वाई0), निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, बाल संरक्षण सेवायें एवं पोक्सो (पीओसीएसओ), श्रम विभाग की योजनायें, ई-श्रम पोर्टल, प्री-मैट्रिक छात्रवृृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृृत्ति, एमसीएम छात्रवृृत्ति, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग में संचालित योजनायें, एकीकृृत बाल विकास योजना (आई0सी0डी0एस0), प्रधानमंत्री मातृृ वन्दना योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पी0एम0यू0वाई0)- बीपीएल परिवारो के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन0एच0एम0), आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं संचारी रोग/वैक्टर जनित रोगों की स्थिति, कृृषि अवसंरचना निधि योजनायें (एआईएफ), ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एन0ए0एम0), जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 1.0 (एस0बी0एम0-जी), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 2.0 (एस0बी0एम0-जी), राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए), गांवों की आबादी का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (एसवीएएमआईटीवीए), डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एन0एल0आर0एम0पी0), दूरसंचार, राजमार्ग जैसे बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम, डिजिटल इण्डिया-पब्लिक इन्टरनेट एक्सेस प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम, पंचायत में सामान्य जनसेवा केन्द्र उपलब्ध कराना (पी0आई0ए0पी0), प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीडीआईएसएचए), प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0), ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पी0एम0ए0वाई0-जी), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (एम0जी0एन0आर0ई0जी0ए0), सांसद आदर्ष ग्राम योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी), राष्ट्रीय गोकुल मिषन कार्यक्रम (राष्ट्रीय कृृत्रिम गभार्धान योजना (एन0ए0आई0पी0-4), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनआईएम), खेलो इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पी0एम0एफ0बी0वाई0, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर0के0वी0वाई0), मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (एस0एच0सी0), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- प्रति बूंद अधिक फसल (पी0एम0के0एस0वाई0), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी0एम0किसान), प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेन्सी योजना (एटीएमए) सहित अन्य योजनाओं और कार्यों के बारे में चर्चा हुई।
बॉक्स
बैठक में उपस्थिति
बैठक में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, डीआईओ योगेद्र प्रताप सिंह, जिला नगरीय विकास अभिकरण (पी0ओ0-डूडा)/अधीक्षण अभियन्ता, आवास विकास परिषद परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (पी0ओ0-डूडा), क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नगर निगम, अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता (नोडल अधिकारी अमृत) अतिरिक्त निर्माण इकाई-प्रथम जल निगम/मुख्य अभियन्ता, जल निगम/अधिशासी अभियन्ता, यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई, अधिशासी अभियन्ता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त क्राइम, उपायुक्त श्रम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक सहकारी समिति, उप निदेशक मंडी/मंडी सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रतिनिधि भारत संचार निगम लि0, गौरव चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर, सी0एस0सी0 2.0, जिला खनिज अधिकारी, उपायुक्त स्वत: रोजगार, निदेषक, रूडसेटी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उप क्रीडा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि सहित अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।