शहरस्वास्थ्य

हीट—वेव से बचाव को लेकर एडीएम सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक, ‘हीट वेव में क्या करें — क्या ना करें’ को लेकर लोगों को जागरुक करने की अपील

A meeting was held under the chairmanship of ADM Saurabh Bhatt regarding protection from heat wave, appeal was made to make people aware about 'what to do and what not to do in heat wave'

गाजियाबाद। शासनादेश के क्रम में जनपद स्तर पर हीट—वेव से बचाव हेतु नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या—315 में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, आईटीविभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज, ऊर्जा विभाग, परिवहन विभाग, रेलवे, वन विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारियों को हीट वेव (लू—प्रकोप) से बचाव व राहत के लिए तैयारी/कार्ययोजना बनाने हेतु नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। नोडल अधिकारी सौरभ भट्ट ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 3 दिनों के अन्दर अपनी कार्ययोजना/एसओपी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग निरंतर मीडिया के माध्यम से लोगों में हीट वेव से बचाव हेतु जागरूकता फैलायें। स्वास्थ्य विभाग इस सम्बंध में टीम गठित कर उन्हें प्रशिक्षण दें। नगर निगम पेयजल की व्यवस्था, छाया, सड़कों पर पानी का छिड़काव आदि कराना सुनिश्चित करेंगे। श्रम विभाग को श्रमिकों हेतु स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम सहित मानकों के अनुरूप कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग को पशुपालकों सहित गौशाला संचालकों में हीट—वेव के सम्बंध में जागरूकता फैलायें। आईटी विभाग को जनपद में हीट—वेव की स्थिति की मॉनीटरिंग हेतु डैशबोर्ड/इण्टरफेज की व्यवस्था सहित अन्य कार्यों हेतु निर्देशित किया। शिक्षा विभाग को शैक्षिक संस्थानों में पेयजल, छाया, हवा इत्यादि की समुचित व्यवस्था, विद्यालय की समयावधि में अनुकूल परिवर्तन कराने सहित अन्य कार्य हेतु निर्देशित किया। पंचायती राज को कार्यस्थलों पर छाया व जल की व्यवस्था आदि। ऊर्जा विभाग को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना एवं गर्मी के अनुसार विद्युत कटौती में परिवर्तन कराना। परिवहन विभाग को बस स्टॉप पर छाया व पानी तथा बड़े स्टॉपों/टर्मिनलों पर चिकित्सा की व्यवस्थता कराना। डिविजनल रेलवे मैनेजर को ट्रेनों एवं स्टेशनों पर छाया व पानी की व्यवस्थता कराना। वन विभाग को हरियाली एवं वन/वन्य जीव को अग्नि से बचाव सहित जल की व्यवस्था कराना। पर्यटन विभाग को पर्यटको को हीट वेव हेतु जागरूकता फैलाना व पेयजल आदि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर जन—मानस को हीट वेव से बचाने के उपाय के पोस्टर/पम्पलेट भी वितरित किये गये। बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज, वन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button