उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आहूत

गाजियाबाद। जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जिला सैनिक बन्धु बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक के दौरान पहले पूर्व में हुई बैठकों में आये 3 आवेदन-पत्रों पर चर्चा हुई। बैठक में सबसे पहले श्रीमती इन्दू कोकन कसाना पत्नि शहीद ब्रिगेडियर अमरेन्द्र सिंह कसाना, के नाम से सड़क का नामकरण मूर्ति का निर्माण, पैतृक गाँव में मुख्यद्वार के निर्माण के लिए डीपीआरओ ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के साथ समिति गठन करने लिये परियोजना निदेशक को पत्र भेज दिया जायेगा। स्कूल के नामकरण के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सचिव, शिक्षा विभाग, लखनऊ को पत्र भेज दिया गया है। इसके बाद पूर्व आॅनरेरी लेफ्टिनेंट सुदेशपाल के प्रकरण में बैंक के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह केस एनटीएलसी को भेजा गया और इसका निर्णय भी आ गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने यह सुझाव दिया कि जिलाधिकारी के निर्देश के साथ बैंक के जोनल हैड से सम्पर्क कर इस समस्या का समाधान निकाला जाए। पूर्व सैनिक राजेश की भूमि माप के सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा पूर्व सैनिक को अवगत कराया कि माप के लिए धारा-24 के अर्न्तगत एसडीएम कोर्ट मोदीनगर में मुकदमा डालकर तभी माप सम्भव है। इसके पश्चात श्रीमती राजेन्द्र फौगाट पत्नी कृपाल सिंह की दीवार गिराये जाने के सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा एसडीएम मोदीनगर को तत्काल जॉच हेतु अपने मोबाईल से पत्र भेजकर यह आग्रह किया गया कि शीघ्र उचित कार्यवाही कर पूर्व सैनिक को न्याय दिलाया जाए। इसके पश्चात पूर्व सैनिक बीसी बन्सल द्वारा दिये गये बिन्दुओं पर चर्चा की गई जिसमें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से ईवीएम मशीनों को हटाने/खाली करने हेतु जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश एवं अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तृत जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा दी गयी। जिला सैनिक बन्धु बैठक में उपाध्यक्ष मेजर जनरल एजेबी जैनी द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पंजीयन कराने का अनुरोध किया। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि व जिला अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि, जिला पंचायत अधिकारी एवं जिला सैनिक बन्धु बैठक के सदस्य व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारी पवन कुमार, वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक कविता देवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button