गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पुस्तक एक्सचेंज मेले में दूसरे दिन उमड़ी अभिभावकों की खूब भीड़
A huge crowd of parents gathered on the second day of Ghaziabad Parents Association's book exchange fair


गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन प्रदेश में एक अकेली ऐसी संस्था है जो बिना रुके और बिना थके 12 महीने 24 दिन लगातार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और अभिभावकों के हितों के लिए तरह तरह की मुहिम चलाती रहती है ऐसी एक अनोखी मुहिम का नाम है पुस्तक एक्सचेंज मेला जो पिछले 8 साल से हर वर्ष संस्था कई चरणों में अभिभावकों के लिए आयोजित करती है जिसको अब जहां भारत के अन्य राज्यों में भी लगाया जाने लगा है वहीं कुछ स्कूल तो अपने विद्यालय परिसर में ही आयोजित कर अभिभावकों को कॉपी किताब एक्सचेंज कराने लगे हंै चाहे वो जिले के सामाजिक संगठन, आरडब्लूए हों या फिर जिला प्रशासन और शिक्षा अधिकारी हों, इस अनोखे बुक एक्सचेंज मेले को सभी का भरपूर समर्थन मिलता है। जीपीए ने शास्त्रीनगर स्थित लाल बहादुर हॉकी स्टेडियम में अपने 8 वें बुक एक्सचेंज मेले के प्रथम चरण के दूसरे दिन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस पुस्तक मेले में आए अभिभावकों ने अपनी पुरानी किताबों को आपस में बदलकर अपने ही स्कूल की अगली कक्षा की किताबों के साथ आत्मसात किया। जरूरतमंद छात्रों ने प्रतियोगी एग्जाम की किताबें प्राप्त की और जिले में चल रही सरकार की जनकल्याण योजनाओं का भरपूर लाभ उठाया। पुस्तक मेले के दूसरे दिन भी सैकड़ों अभिभावक पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ उपस्थित रहे और अपनी आवश्यकताओं के आधार पर एक दूसरे से बुक्स का आदान प्रदान किया। इस अद्भुत बुक एक्सचेंज मेले के माध्यम से, पेरेंट्स ने पुरानी किताबों को नए विद्यार्थियों के साथ साझा करने का एक अच्छा तरीका ढूंढा। इसके अलावा, इसमें पुरानी किताबों का पुनर्चक्रण भी हो रहा है, जो पर्यावरण के प्रति एक साथ सहयोग की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह मेला पेरेंट्स को किताबों के बीच आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है और साथ ही उन्हें विद्यार्थियों के बीच एक जुड़ाव का अवसर भी प्रदान करता है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का बुक एक्सचेंज मेले का प्रथम चरण समृद्धि और संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न हुआ अब दूसरा चरण 30 मार्च को यॉर्क ग्राउंड, कड़कड़ मोड़ ,राधा कुंज, डेल्टा कालोनी में आयोजित किया जाएगा