शहरस्लाइडर

सुरक्षा व सुशासन नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल होगा कविनगर रामलीला मैदान में भव्य आयोजन, डीएम ने तैयारियों का जायजा लिया

A grand event will be organized tomorrow at Kavinagar Ramlila Ground to mark the completion of 8 years of "Security and Good Governance Policy", DM reviewed the preparations

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की ”सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ”उत्कर्ष के 8 वर्ष” के अवसर पर जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा कविनगर रामलीला मैदान में ”मेला व प्रदर्शनी” का मंगलवार 25 मार्च को आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन भव्य होना चाहिए, कोई कमी न रह जाए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल पर योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम का उदघाटन प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप सुबह 11 बजे करेंगे दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर वे प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धि की जानकारी देंगे। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिनव गोपाल, जिला समाल कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी वाईपी सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button