सेवा, संवेदना और संकल्प का उत्सव: यशोदा मेडिसिटी में मनाया गया नर्स दिवस

गाजियाबाद। यशोदा मेडिसिटी, इंदिरापुरम में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सों की निस्वार्थ सेवा, अनुशासन और करुणा को सम्मानित किया गया। यह दिन उन नायिकाओं को समर्पित रहा जो हर दिन अपने कर्तव्यों से कहीं आगे बढ़कर संवेदनशीलता, सहानुभूति और अथक परिश्रम के साथ मरीजों की सेवा करती हैं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, मिलिंद परांडे (महासचिव, विश्व हिंदू परिषद), और डॉ. अखिलेश मोहन (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. उपासना अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स ने कहा कि नर्सें सिर्फ स्वास्थ्य सेवा की आधारशिला नहीं हैं, उनका समर्पण, सहानुभूति और अनुशासन हर रोगी को न केवल चिकित्सा, बल्कि सच्ची देखभाल का अनुभव कराता है। डॉ. पी. एन अरोड़ा अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सें हमेशा संकट और आपातकालीन परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों को निभाती हैं। यशोदा मेडिसिटी ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य सेवा केवल तकनीक और ढांचे से नहीं, बल्कि नर्सों जैसे समर्पित कर्मियों के मानवतावादी दृष्टिकोण से ही संपूर्ण होती है।