- सीएम चन्नी ने कहा-देश व पंजाब विरोधी ताकतें कर रही माहौल खराब
नई दिल्ली। दिल्ली के बाद पंजाब के लुधियाना की अदालत में भी गुरुवार को धमाका हो गया। धमाके में दो लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। धमाका अदालत की तीसरी मंजिल पर हुआ। धमाके बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। धमाके की पुलिस जांच में जुटी है। यह धमाका सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के लुधियाना पहुंचने से पहले हुआ है। उधर, जांच के लिए एनआईए की दो सदस्यीय टीम भी चंडीगढ़ से रवाना हो चुकी है। एनआईए की टीम पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर धमाके की जांच करेगी।
धमाके के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही देश और पंजाब विरोधी ताकतें माहौल खराब कर रही हैं। पहले बेअदबी के जरिए पंजाब में गड़बड़ी की कोशिश की गई, उसमें कामयाब नहीं हुए। अब इस तरह की हरकत की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार इस पर पूरी तरह सचेत है। लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है।